नगरीय निकाय चुनाव: छत्तीसगढ़ बीजेपी के इन नेताओं पर लग सकता है ग्रहण

  • छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में इस बार बीजेपी के वरिष्ठ पार्षदों की दावेदारी पर ग्रहण लग सकता है.
  • सगंठन इस बार 65 प्रतिशत युवाओं और नए चेहरों को टिकट देने का फैसला कर चुका है. बीजेपी के दिग्गज भी मानते हैं कि युवाओं को टिकट देने से पार्टी को फाय़दा होगा.
  • छत्तीसगढ़ बीजेपी ने कई बार जमीनी रिपोर्ट में पाया है कि कई पुराने चेहरे जहां फील्ड में सक्रिय नहीं हैं वही कुछ का परिसीमन ने खेल बिगाड़ा है. 
  • बीजेपी के प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने का कहना है कि पार्टी ने काफी मंथन के बाद इस तरह की रणनीति तैयार की है. 
यह भी पढ़ें: समय से पहले खत्म हुआ विधानसभा सत्र, 6 बैठकों में 30 घंटे हुई चर्चा, अगले महीने होगा बजट सत्र
  • निश्चित ही इसका लाभ नगरीय निकाय चुनाव में मिलेगा. चुनाव को लेकर पार्टी की स्थिति स्पष्ट है.