
हिमाचल सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा
- राज्य सचिवालय में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार की रात कैबिनेट बैठक हुई.
- कैबिनेट ने जेबीटी, सीएंडवी और टीजीटी के 3636 पद अनुबंध आधार पर भरने को मंजूरी दी है.
- जिसमें टीजीटी आर्ट्स के 684, टीजीटी नॉन मेडिकल के 359, मेडिकल के 261, शास्त्री अध्यापक के 1049, भाषा अध्यापक के 590 और जेबीटी के 693 पद भरे जाएंगे.
- कैबिनेट की बैठक में महेंद्र सिंह ठाकुर, डॉ रामलाल मारकंडा और डॉ राजीव सैजल को छोड़कर तमाम मंत्री मौजूद रहे.
- कैबिनेट ने मंडी जिला में नागचला के नजदीक इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माण के लिए तैयार सहमति-पत्र (एमओयू) के ड्राफ्ट को भी मंजूरी दी है.





























































