Latest News

प्रियंका की सुरक्षा में सेंध पर सुब्रमण्यम स्वामी ने दी आपत्तिजनक टिपण्णी
By
Aaj Tak
02-Dec-2019

- एसपीजी सुरक्षा हटने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है.
- उनके घर में एक संदिग्ध गाड़ी घुस आई, जिसमें कई लोग सवार थे.
- मिली जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी वाड्रा के आवास के भीतर तीन महिला और तीन पुरुष एक बच्चे के साथ घुस आए थे.
- इसपर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि चाहे हाफ़िज़ सईद भी आ जाए लेकिन प्रियंका गाँधी को अब सुरक्षा नहीं मिलने वाली.
- बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी उस वक्त एक अहम बैठक ले रही थीं, अब इस मामले में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है.
यह भी पढ़ें: मैंने कोई पैसे नहीं लौटाए है: देवेंद्र फडणवीस
MOLITICS SURVEY
क्या सरकार को हैदराबाद गैंगरेप केस एनकाउंटर की जांच करानी चाहिए?
हां
नहीं
TOTAL RESPONSES : 21
Caricatures
See more


Raise Your Voice
Raise Your Voice

Suffering From Problem In Your Area ? Now Its Time To Raise Your Voice And Make Everyone Know