फिर फिसली कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की जुबान, वित्त मंत्री को लेकर की यह अभद्र टिप्पणी
- सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर से विवादित टिप्पणी कर दी.
- इस बार उन्होंने देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर आक्षेप किया है.
- लोकसभा में चौधरी ने निर्मला सीतारमण पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें 'निर्बला' कह डाला और उनके बयान ने तूल पकड़ ली.
- बवाल मचने पर वे सफाई देते रहे हैं कि उनकी हिंदी खराब है इसलिए बोलने में इस तरह की गलतियां हो जाती हैं.
- चौधरी ने कहा था कि "आपके लिए रिस्पेक्ट तो है लकिन कभी-कभी सोचता हूं कि आपको निर्मला सीतारमण की जगह 'निर्बला'सीतारमण कहना ठीक होगा कि नहीं".
यह भी पढ़ें: मैंने कोई पैसे नहीं लौटाए है: देवेंद्र फडणवीस