Get Premium
दिग्विजय सिंह ने किया राहुल बजाज के साहस को प्रणाम
- कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राहुल बजाज के बयान को सराहते हुए कहा है कि आज के उद्योगपतियों के भय और आतंक को राहुल ने साफ शब्दों में कहने का साहस किया है।
- दिग्विजय सिंह ने कहा, 'राहुल बजाज जी के साहस को प्रणाम। जिस प्रकार का टैक्स टेररिज्म का माहौल मोदी-शाह सरकार ने बनाया हुआ है, उसके कारण अर्थव्यवस्था बिगड़ रही है।'
- बजाज समूह के चेयरमैन राहुल बजाज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने बयान दिया कि जब यूपीए सरकार सत्ता में थी, तो हम किसी की भी आलोचना कर सकते थे।
यह भी पढ़ें: झारखंड चुनाव: सुबोधकांत सहाय ने नरेंद्र मोदी पर लगाए गंभीर आरोप- साथ ही शाह पर तंज कसते हुए राहुल बजाज ने कहा, “अब हम अगर आपकी खुले तौर पर आलोचना करें तो इतना विश्वास नहीं है कि आप इसे पसंद करेंगे।”
- वहीं, राहुल के बयान पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि इस तरह की बातों से राष्ट्रीय हित पर चोट लग सकती है।