पराली की घटनाओं पर योगी सरकार की बड़ी कारवाई

  • पराली दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में वायु प्रदूषण का बड़ा कारण बनी हुई है.
     
  • सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी के बाद योगी सरकार ने जिले के अफसरों की भी नकेल कसनी शुरू कर दी है.
     
  • शनिवार शाम यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने 26 जिलों के डीएम को नोटिस जारी कर पराली जलाने की घटनाओं पर जवाब-तलब किया है.
     
  • उनसे पूछा गया है कि जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई की गई? इससे पहले 16 नवंबर को भी 14 जिलों के डीएम को नोटिस जारी किए गए थे.
     
  • वहीं कोर्ट ने कहा था, 'अब समय आ गया है कि राज्य सरकारें यह बताएं कि वायु प्रदूषण से प्रभावितों को मुआवजा क्यों न दिया जाए?

    यह भी पढ़ें:  बलात्कार और हत्या की घटनाओं पर प्रियंका हुईं निशब्द, कहा- अब बोलने के बजाए कुछ करना होगा

More videos

See All