छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू, 19 लाख 56 किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
- छत्तीसगढ़ में सरकारी मंडियों और धान खरीद केन्द्रों में धान और मक्का की खरीददारी आज से शुरू हो जाएगी.
- किसानों को फिलहाल केन्द्र सरकार से घोषित समर्थन मूल्य के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.
- राज्य सरकार अपनी घोषणा के अनुसार किसानों को प्रति क्विंटल 2500 रुपये देगी, लेकिन अंतर की राशि के लिए किसानों को इंतजार करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: आदिवासी विधायक मनोज मंडावी ने विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन- छत्तीसगढ़ सरकार से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार खरीफ वर्ष 2019-20 में प्रदेश के 19 लाख 56 हजार किसानों ने पंजीयन करा लिया था.
- राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के दौरान राज्य के किसानों से नगद व लिंकिंग में धान की खरीदी एक दिसम्बर से 15 फरवरी 2020 तक की जाएगी.