
सरकारी नौकरी के लिए भर्ती परीक्षा पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
- गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावडा ने बताया कि गत दिनों सचिवालय लिपिक व सचिवालय सहायक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में परीक्षार्थी मोबाइल से नकल कर रहे थे।
- कांग्रेस ने अपने आरोपों की पुष्टि के लिए कुछ परीक्षा केंद्रों का वीडियो फुटेज भी जारी किया।
- सरकार ने आरोपों को नकारते हुए बताया कि हजारों पदों पर अब तक भर्तियां हुई हैं, सब में पूरी पारदर्शिता बरती गई है।
- कांग्रेस को अब युवाओं को गुमराह करना बंद करना चाहिए।
- गुजरात गौण सेवा पसंदगी मंडल के अध्यक्ष असित वोरा ने पलटवार करते हुए कहा कि वीडियो फुटेज कि पारदर्शिता के साथ जांच कराकर योग्य कार्रवाई करेंगे।
