
नेशनल कांफ्रेंस के नजरबंद दो नेताओं की बिगड़ी हालत
- हिरासत में बंद नेशनल कांफ्रेंस के दो वरिष्ठ नेताओं महासचिव अली मोहम्मद सागर और पूर्व विधायक शेख इशफाक जब्बार को उनकी हालत बिगडऩे पर शेरे कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान सौरा (स्किम्स) में भर्ती कराया गया है।
- जांच के बाद डॉक्टरों ने वापस उप जेल एमएलए हॉस्टल भेज दिया।
- जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन के बाद से प्रशासन ने विभिन्न राजनीतिक दलों के करीब 1100 प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं को एहतियातन हिरासत में लिया या फिर नजरबंद किया हुआ है।
- इनमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं।
- भीषण ठंड में राजनीतिक कैदियों को ठंड से बचाव की सुविधा, स्वास्थ्य सेवा व अन्य सुविधाओं से वंचित रखना अमानवीय और मानवाधिकारों का उल्लंघन है।
