झारखंड चुनाव: छिटपुट हिंसा के बीच पहले चरण में 64.12% वोटिंग

  • छह जिलों की 13 सीटों पर 64.12% प्रतिशत मतदान हुआ.
     
  • सबसे ज्यादा मतदान बिशनपुर विधानसभा में हुआ जहां कुल 67.04 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
     
  • सबसे अधिक 28 उम्मीदवार भवनाथपुर सीट से चुनाव लड़ रहे थे.
     
  • शनिवार को जिन सीटों पर मतदान हुआ, उनमें चतरा, गुमला, बिष्णुपुर, लोहरदागा, मनिका, लातेहार, पांकी, डाल्टनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर शामिल हैं.
     
  • माओवादियों ने चार शक्तिशाली बम विस्फोट किए पर वहीं दूसरी ओर मतदाताओं ने उस इलाके में जमकर वोट डाले.

    यह भी पढ़ें: निर्भया फंड का ज्यादातर हिस्सा नहीं हुआ इस्तेमाल, संसद में ईरानी का जवाब

More videos

See All