पटवारी भर्ती मामला: हिमाचल हाईकोर्ट ने सरकार से दोबारा मांगी स्टेटस रिपोर्ट
- हिमाचल प्रदेश में पटवारी भर्ती की लिखित परीक्षा को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.
- इस दौरान प्रदेश सरकार ने कोर्ट में मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की. रिपोर्ट में सरकार ने कहा कि गलत रोल नंबर को ठीक कर दिया गया था.
- हालांकि, कोर्ट ने सरकार से इस मामले में दोबारा एफिडेविट मांगा है.
- जानकारी के अनुसार, सीजे एल. नारायण स्वामी और जस्टिस संदीप शर्मा की बैंच में शुक्रवार को मामले पर सुनवाई हुई.
यह भी पढ़े: दीक्षांत समारोह के बाद हंगामा, केंद्रीय मंत्री पोखरियाल से हुई बहसबाजी- हाईकोर्ट की खंडपीठ परीक्षा में रही खामियों को दुरुस्त करने की सौंपी गई रिपोर्ट पर शपथ पत्र दायर कर दोबारा रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए है.