दीक्षांत समारोह के बाद हंगामा, केंद्रीय मंत्री पोखरियाल से हुई बहसबाजी
- हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी का 25वां दीक्षांत समारोह हंगामे से भरा रहा क्योंकि दो केंद्रीय मंत्रियों का स्वागत SFI ने विरोध-प्रदर्शन के साथ किया.
- दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मुख्य अतिथि और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की.
- सभागार के बाहर एबीवीपी कार्यकर्ता मंत्री से बात करने के लिए इंतजार कर रहे थे. छात्र संगठन मांग पत्र भी सौंपना चाहते थे.
- लेकिन मंत्री ने मिलने से इनकार कर दिया और सीधे वीसी ऑफिस चले गए. केंद्रीय मंत्री मीडिया के सवालों से भी बचते हुए नजर आए.
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की विकास परियोजनाओं की समीक्षा- इस बीच पुलिस ने छात्रों को रोक दिया. पुलिस के रोकने पर छात्र भड़क गए और हल्की नोंक झोंक हो हुई.