अगली सैलरी मिनिमम वेज से मिलेगी: गोपाल राय

  • दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सरकार कॉन्ट्रैक्ट लेबर की मदद के लिए हमेशा तैयार है.
     
  • उन्होंने कहा कि श्रम विभाग ने इस दिशा में काम करते हुए 22 अक्टूबर से राजधानी दिल्ली में मिनिमम वेज लागू कर दिया है.
     
  • उन्होंने कॉन्ट्रैक्टरस को साफ आदेश दिया है कि लेबर को उनकी अगली सैलरी में मिनिमम वेज, अक्टूबर का बैलेंस और बाकी एरियर के साथ पेमेंट किया जाए.
     
  • मंत्री ने कहा कि दिसंबर में सैलरी बंटने के बाद किसी को कोई शिकायत नहीं होगी.
     
  • गोपाल राय ने कहा कि सरकार दिल्ली में कॉन्ट्रैक्टर लेबर के लिए अलग अलग श्रेणी के आधार पर मिनिमम वेज लागू कर दिया गया है और हर डिपार्टमेंट को इसका गजट नोटिफिकेशन भेज दिया गया है.
    यह भी पढ़ें: 'जब तक मकान की रजिस्ट्री हाथ में ना आए किसी पर विश्वास मत करना'

More videos

See All