
साध्वी प्रज्ञा के बयान पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, देश-विदेश में करते हैं महात्मा गांधी का सम्मान
- महात्मा गांधी के हत्यारे नाथू राम गोडसे को देशभक्त बताने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को डिफेंस कमेटी से बाहर कर दिया गया है.
- इस ब्यान पर बीजेपी नेताओं ने भी उनकी आलोचना शुरू कर दी है.
- सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि महत्वपूर्ण दायित्व पर बैठे व्यक्ति को जिम्मेदारी के साथ व्यवहार करना चाहिए.
- गांधी जी के प्रति देश में नहीं बल्कि देश से बाहर भी श्रद्धा का भाव है, जो हममें भी है और सब में भी होना चाहिए.
- पार्टी ने अपना स्टैंड स्पष्ट कर दिया है. ऐसे में पार्टी का स्टैंड ही सही है.

