पहली धुलाई में ही उतर गया स्मार्ट वर्दी का रंग, CM ने मांगी रिपोर्ट
- हिमाचल प्रदेश में दो साल देरी से स्कूली बच्चों को मिली स्मार्ट वर्दी पर अब सवाल उठने शुरू हो गए हैं.
- कांगड़ा, मंडी और सोलन में पहली ही धुलाई में ही स्मार्ट वर्दी का रंग उतरने लगा है.
- सीएम हेल्पलाइन (1100 नंबर) में भी अभिभावकों ने इसकी शिकायत की है.
- सीएम जयराम ठाकुर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है. गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जायेगा.
यह भी पढ़े: चंडीगढ़ से बोला हिमाचल, महंगी करो शराब- इस सारे मामले पर अब सवाल यह उठता है कि पहले ही वर्दी की गुणवत्ता चैक क्यों नहीं की गई.