आज जयपुर में सड़क पर उतरेगी कांग्रेस, CM गहलोत, पायलट, मंत्री, विधायक करेंगे पैदल मार्च

  • कांग्रेस पार्टी की ओर से केंद्र सरकार की कथित जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध राजधानी जयपुर में आज कांग्रेस धरना और प्रदर्शन करेगी.
  • दोपहर 12:30 बजे से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से सिविल लाइंस फाटक तक पैदल मार्च निकाला जायेगा.
  • इस पैदल मार्च में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत कई मंत्री, विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. 
  • इस मार्च के बाद कांग्रेस की ओर से राज्यपाल कलराज मिश्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन दिया जाएगा. 
यह भी पढ़ेंक्रॉस वोटिंग के बावजूद हनुमानगढ़ नगर परिषद के उपसभापति बने कांग्रेस के अनिल खीचड़
  • इसके साथ ही सिविल लाइंस फाटक पर जनसभा भी की जाएगी.