ठाकरे कैबिनेट की पहली बैठक में जानिए महाराष्ट्र को क्या-क्या मिला

  • मंत्रिमंडल की पहली बैठक दक्षिण मुंबई के सहयाद्री गेस्ट हाउस में हुई. इस बैठक में गठबंधन के तीनों दलों के दो-दो नेता शामिल हुए. 
  • इस बैठक के बाद ठाकरे ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के किसानों के लिए ठोस कदम उठाएगी और ऐसा माहौल बनाने का प्रयास करेगी कि कोई भी भयभीत महसूस नहीं करे.
  • साथ ही मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि शिवाजी के रायगढ़ किले के पुनरूद्धार के लिए 20 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूरी दी गई.
  • उन्होंने कहा कि हमने जानकारी मांगी है जिसमे किसानों को सिवाए आश्वासन के कुछ नहीं मिला. हम किसानों की ठोस मदद करना चाहते हैं.
ये भी पढ़े. ‘राजनीतिक वातावरण जहरीला,’ सोनिया गांधी ने उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र
  • हम राज्य में ऐसा माहौल सुनिश्चित करना चाहते हैं जहां कोई भी आतंकित महसूस नहीं करेगा.