Facebook

'सरकारी कार्यक्रम में नल का पानी पिलाकर दिखाएँ केजरीवाल': पासवान

  • दिल्ली में दूषित पानी को लेकर केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि हिम्मत है तो सरकारी कार्यक्रमों में नल का पानी पिलाकर दिखाएँ केजरीवाल.
     
  • पासवान ने केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि उन्हें मीडिया, बीआइएस और सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं है इसलिए राजनीति कर रहे हैं.
     
  • बता दें कि दिल्ली में दूषित पानी को लेकर काफी सियासी घमासान चल रहा है और भाजपा - आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग चल रही है.

    यह भी पढ़ें: मैं कार्ति का पिता हूँ इसीलिए किंगपिन हूँ: चिदंबरम
     
  • अरविन्द केजरीवाल ने पासवान पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो पानी कि गुणवत्ता को लेकर जनता को गुमराह करने कि कोशिश कर रहे हैं, इसके साथ ही पासवान पर आरोप लगाया कि वो RO कंपनी से मिले हुए हैं और कंपनी को फायदा पहुँचाने के लिए जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं
     
  • जवाब में पासवान ने कहा कि केजरीवाल दूषित पानी पर संज्ञान लेने के बजाय उनपर झूठे आरोप लगा रहे हैं, यदि दिल्ली का पानी इतना ही साफ़ है तो  सरकारी कार्यक्रम में नल का एक गिलास पानी लोगों को पिलाकर दिखाएँ.

More videos

See All