विधानसभा सत्र: स्टेरॉयड और नशीली दवाई के लिए बनेगा सख्त कानून, BJP ने उठाया गुड़ खरीदी का मुद्दा

  • छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन भी काफी हंगामेदार रहा. 
  • सदन में अजय चंद्राकर को जान से मारने की धमकी मिलना, राष्ट्रीय राजमार्ग-49 में पुल निर्माण, रेत का अवैध उत्खनन और अचानकमार टाइगर रिजर्व में अवैध शिकार और कटाई के मामले में विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा. 
  • वहीं बीजेपी ने गुड खरीदी में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सदन में जोरदाक हंगामा किया. 
  • सरकार ने नशीली दवाओं को लेकर एक बड़ा फैसला भी लिया. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सरकार को नियम बनाने के निर्देश दिए है और अब प्रदेश में जिम संचालन का कानून सरकार बनाएगी.
यह भी पढ़ेंनगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस का मास्टर प्लान तैयार, ​नेताओं के रिश्तेदारों की रहेगी नो-एंट्री!
  • सरकार ने अचानमार टाइगर रिजर्व में अवैध शिकार और कटाई के मामले सहायक संचालक संजय लूथर सहित दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.