Get Premium
क्रॉस वोटिंग के बावजूद हनुमानगढ़ नगर परिषद के उपसभापति बने कांग्रेस के अनिल खीचड़
- नगर परिषद के उपसभापति पद के लिए बुधवार को हुए चुनाव में कांग्रेस के अनिल खीचड़ विजयी घोषित हुए.
- उन्होंने कांग्रेस के बागी और भाजपा समर्थित असलम टाक को 9 मतों से हराया.
- अनिल खीचड़ को 34 और असलम टाक को 25 मत मिले जबकि एक मत खरिज हो गया.
- सभापति पद के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गणेशराज बंसल विजयी हुए थे और उन्हें 60 में से 41 मत मिले थे.
यह भी पढ़ें
: मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी, एमबीसी वर्ग के लिए 7 विभागों में 46 अतिरिक्त पद सृजित- इससे पहले असलम टाक के कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय नामांकन करते ही भाजपा प्रत्याशी सुनील अमलानी ने असलम टाक को अपना समर्थन दे दिया था.