
नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस का मास्टर प्लान तैयार, नेताओं के रिश्तेदारों की रहेगी नो-एंट्री!
- नगरीय निकाय चुनाव का राज्य निर्वाचन आयोग ने ऐलान कर दिया है.
- राज्य निर्वाचन आयोग के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है.
- नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी अपना मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. उस प्लान के मुताबिक चुनाव में नेताओं के रिश्तेदारों की नो-एंट्री है.
- सत्तारुढ़ पार्टी को पूरा भरोसा है कि वो अपनी सरकार द्वारा किये गये कार्यों के दम पर जनता के बीच जाकर उनसे वोट मांगेगी.
- राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया का कहना है कि चुनाव में जीत सकने वाले दावेदारों को मौका दिया जाएगा. नेताओं के रिश्तेदार व परिवार वालों को टिकट नहीं दी जाएगी.





























































