Get Premium
हरियाणा: अब गांवों में 10 फीसदी मतदाता बंद करा सकेंगे शराब का ठेका
- हरियाणा विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र में कैबिनेट की ओर से गांवों में शराब बिक्री पर प्रतिबंध और जिला परिषद के दो दिवसीय सत्र से संबंधित विधेयक पेश किए गए।
- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गांव में 10 फीसदी मतदाताओं द्वारा प्रस्ताव देने पर शराब का ठेका न खोलने और जिला परिषदों की छह महीने में दो दिवसीय सत्र बुलाए जाने के विधेयक पेश किए।
- दोनों ही प्रस्तावों को चर्चा करने के बाद पास कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा: पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी बने सीएम के राजनीतिक सचिव- शराब पाबंदी के प्रस्ताव पर कांग्रेस विधायक बीबी बतरा और कुछ अन्य विधायकों ने सवाल उठाया कि यदि अवैध शराब की बिक्री के लिए सरकार के पास क्या प्लान है।
- विपक्ष के सवाल पर दुष्यंत ने कहा, “इसके लिए पूरी योजना बनाई गई है। 2300 गांवों में ठेके हैं। एक हजार भी बंद हो जाएं तो अच्छा है। रेवन्यू लॉस देखने का काम सरकार का है।”