'केजरीवाल फिर से' कैंपेन हुआ लॉन्च, एक घंटे में जुड़े पांच हजार से ज्यादा लोग

  • आम आदमी पार्टी के 7वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की ओर से ‘केजरीवाल फिर से’ कैंपेन लॉन्च किया। 
     
  • इसके लिए आप पार्टी ने 9509-997-997 नंबर जारी किया है, जिस पर कोई भी मिस कॉल कर आम आदमी पार्टी का वॉलेंटियर बन सकता है। 
     
  • केजरीवाल का कहना है कि ‘केजरीवाल फिर से’ कैंपेन का मतलब आप पार्टी के फिर से आने से बिलकुल नहीं है।
यह भी पढ़ें:  Kejriwal is Responsible for Bad Quality of Tap Water: Ram Vilas Paswan
  • हालांकि इसका मतलब उनहोंने, 24 घंटे बिजली, शानदार सरकारी स्कूल, महिलाओं के लिए फ्री यात्रा, फरिश्ते स्कीम जैसी योजनाओं का फिर से लाभ उठाना है।
     
  • बता दें कि, स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम के दौरान जारी किए गए नंबर के जरिए पहले ही घंटे में पांच हजार से अधिक लोग पार्टी से जुड़ चुके हैं।