
पवन काजल बोले, विधानसभा में उठेगा गगल एयरपोर्ट विस्तार का मुद्दा, सांसद की घोषणा से जनता परेशान
- विधानसभाा क्षेत्र कांगड़ा के विधायक पवन काजल ने कहा गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का मुद्धा वह विधानसभा में उठाएंगे।
- विधानसभा के पिछले सत्र में प्रदेश सरकार ने 2120 मीटर तक हवाई पटटी का विस्तार करने का लिखित जबाव उन्हें दिया है।
- जबकि स्थानीय सांसद हवाई पटटी का निर्माण 2400 मीटर तक करने की घोषणा कर रहे हैं।
- पवन काजल ने कहा हलके में दो सड़कों के विस्तारीकरण लिए केंद्र सरकार ने 18 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत विधायक प्राथमिकता योजना के आधार पर केंद्र ने पुराना कांगड़ा से गाहलियां बाया नंदरूल, राजल, बेाहड़क्वालू, खरठ सड़क के लिए 15 करोड़ 20 लाख रुपयेऔर दूसरी सड़क मटौर से कोहाला उपरेड़ सड़क के विस्तारीकरण को 2 करोड़ 23 लाख मंजूर किए हैं।





























































