चूरू: कांग्रेस की पायल सैनी बनीं सभापति, 6 निर्दलीय पार्षदों का समर्थन भी मिला

  • राजस्थान के निकाय चुनाव प्रमुखों के चुनाव में मंगलवार को चूरू में सभापति पद के लिए नगरपरिषद में मतदान हुआ.
  • शहर के 60 वार्डों के सभी जीते हुए पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए सभापति का चुनाव किया. 
  • मतदान के तुरन्त बाद मतगणना हुई जिसमें कांग्रेस की पायल सैनी ने निर्दलीय पार्षदों का भी सर्मथन हासिल करते हुए 42 वोट हासिल किए.
  • भाजपा की निर्मला सैनी को 18 वोट मिले. 24 मतों के भारी अन्तर से पायल सैनी को विजयी रहीं.
यह भी पढ़ेंप्रवासी राजस्थानियों और प्रदेश के बीच सेतू बने राजस्थान फाउण्डेशन - मुख्यमंत्री
  • जीत के बाद नव निर्वाचित सभापति पायल सैनी का प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मकबूल मण्डेलिया और रफीक मण्डेलिया ने सर्मथकों के साथ पायल सैनी का स्वागत किया.

More videos

See All