हमारा संविधान सबसे पवित्र ग्रंथ है: प्रधानमंत्री मोदी

  • मंगलवार को देश के 70वें संविधान दिवस पर संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र बुलाया गया है जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित किया.
     
  • प्रधानमंत्री ने राजेन्द्र प्रसाद, बाबा साहेब अंबेडकर, सरदार पटेल और अन्य महापुरुषों को नमन करते हुए कहा कि "इन सब ने अपना योगदान देकर ये महान विरासत हमें सौंपी हैं."
     
  • उन्होंने कहा कि संविधान के कारण ही हम 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की दिशा में आगे बढ़ पाए हैं. 

    यह भी पढ़ें: देवेंद्र फडणवीस को कल शाम 5 बजे तक साबित करना होगा बहुमत: सुप्रीम कोर्ट
     
  • प्रधानमंत्री ने यह कहा कि हमारा संविधान सबसे पवित्र ग्रंथ है और हमने तमाम सुधार 'संविधान की मर्यादा' में रहकर किए हैं. 
     
  • बता दें कि संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान औपचारिक रूप से स्वीकार किया गया था. बाद में 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया.

More videos

See All