ओवैसी: अगर सबरीमाला पर रिव्यू हो सकता है तो अयोध्या पर क्यों नहीं

  • ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर टिप्पणी की है।
     
  • ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर सबरीमाला और एससी/एसटी मामले में रिव्यू पीटिशन दायर हो सकती है तो अयोध्या मामले में क्यों नहीं।
     
  • असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्विट में लिखा, 'मैं कोई मशहूर मुस्लिम नहीं हूं लेकिन मेरी दो बाते हैं- सुप्रीम कोर्ट के नियमों के अधीन रिव्यू पिटिशन एक उपाय है और मैं सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दायर करने वालों के साथ खड़ा हूं।’ 
यह भी पढ़ें: देवेंद्र फडणवीस को कल शाम 5 बजे तक साबित करना होगा बहुमत: सुप्रीम कोर्ट
  • दूसरी बात उन्होंने यह बताई है कि अगर सबरीमाला और एससी/एसटी एक्ट मामले में रिव्यू पीटिशन से ध्रुवीकरण में मदद नहीं मिली, तो इस मामले में भी ऐसा नहीं होना चाहिए।
     
  • बता दें कि, इससे पहले अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को तथ्यों पर आस्था की जीत बताया था।

More videos

See All