संविधान दिवस के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने देश को किया संबोधित, दी बधाई

  • संविधान दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूरे देश को बधाई देते हुए कहा, 'संविधान हमारे लोकतंत्र की आत्मा है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को एकता के सूत्र में बांधने वाला हमारा संविधान संघात्मक भी है और एकात्मक भी।’
     
  • अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा, ‘संविधान दिवस के अवसर पर देश को एक प्रगतिशील संविधान देने वाले बाबासाहेब आंबेडकर और इसको अक्षुण्ण बनाए रखने वाले सभी राष्ट्रभक्तों को नमन।'
     
  • शाह का कहना है कि  बाबासाहेब जी के आदर्शों पर चलते हुए संविधान की सुरक्षा करने के लिए मोदी सरकार देश की एकता और अखंडता का संकल्प लिए हमेशा तत्पर है।
यह भी पढ़ें:  महाराष्ट्र में बहुमत परीक्षण कब और कैसे, आज होगा सीन साफ!
  • बता दें कि संविधान दिवस (26 नवंबर) के मौके पर मंगलवार को संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र बुलाया गया है और इस मौके पर नेशनल यूथ पार्लियामेंट स्कीम का वेब पोर्टल भी लांच होगा।
     
  • संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित संयुक्त सत्र को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित कर सकते हैं।

More videos

See All