आंध्र प्रदेश सरकार ने बढ़ाई बार लाइसेंस फीस, जल्द होगी शराबबंदी

  • आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में सभी 798 बार के मौजूदा लाइसेंस को रद्द कर दिया है और एक नई नीति की घोषणा करदी है, जिसमें बार लाइसेंस प्राप्त करने की फीस में भी  बढ़ोतरी शामिल है.
     
  • दो महीने पहले ही सरकार ने राज्य में शराब की दुकानों की संख्या कम कर दी थी.
     
  • डिप्टी सीएम (एक्साइज) के. नारायण स्वामी ने कहा कि यह फैसला अगले साल कुल शराबबंदी को लागू करने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है.
     
  • एक जनवरी से लागू होने वाली नई नीति के तहत केवल 479 बार नए लाइसेंस मिलेंगे, यह नीति दो साल तक लागू रहेगी.
     
  • स्वामी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य शराब की खपत को कम करना है, चाहे वह बार हो या कोई अन्य जगह, और सभी शराब की दुकानों को भी बंद कर दिया जाएगा.

     

More videos

See All