
अजित पवार को मनाने की कोशिश जारी है: छगन भुजबल
- सोमवार को एनसीपी नेता छगन भुजबल समेत कई नेता अजित पवार से मिलने पहुँचे लेकिन अजित पवार नहीं माने.
- एक लंबी मुलाकात के बाद जब छगन भुजबल बाहर निकले तो अजित पवार भी विधानसभा से सीधे अपने घर के लिए रवाना हो गए.
- सूत्रों की मानें, एनसीपी नेताओं की ओर से अजित पवार को कहा गया कि अगर फ्लोर टेस्ट होता है तो उनकी हार होगी.
यह भी पढ़ें: बीजेपी गुंडों की तरह बर्ताव कर रही है: संजय राउत
- अजित पवार से मिलने के बाद छगन भुजबल ने कहा कि हमने विचार विमर्श किया है, कुछ रास्ता निकले इसके लिए कोशिश जारी है.
- बता दें कि अभी तक शरद पवार ने अजित पवार से बात नहीं करी है मगर दोनों नेताओं की तरफ से लगातार ट्विटर पर बयानबाजी की जा रही थी.

