पिथौरागढ़ उपचुनावः सड़क के लिए देवद्वार गांव ने किया चुनाव बहिष्कार, कई जगह EVM की ख़राबी से

  • पूर्व मंत्री प्रकाश पंत के निधन से खाली हुई पिथौरागढ़ सीट पर मतदान जारी है.
     
  • पिथौरागढ़ में एक लाख 5 हज़ार मतदाता हैं जिन्हें विधानसभा में अपने प्रतिनिधि का चुनाव करना है. 
     
  • मतदान के लिए 145 बूथ बनाए गए हैं और सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं. मतगणना 28 नवंबर को होगी.
     
  • देवद्वार गांव के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया है. ग्रामीण रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किए हैं.
     
  • मतदान में ईवीएम ने धोखा दिया. जलकर, बजेटी, सल्ला चिंगरी, आईटीआई बूथ में मतदान प्रभावित रहा.

    यह भी पढ़ें: रुड़की नगर निगम में भी निर्दलियों ने मारी बाज़ी... 40 में 20 पार्षद के साथ मेयर भी निर्दलीय

More videos

See All