Get Premium
'स्वच्छ भारत मिशन’ में घोटाला, छह गिरफ्तार
- उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने रविवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
- गिरफ्तार किए गए छह लोगों पर कथित तौर पर ‘स्वच्छ भारत मिशन' में करीब 15 लाख रुपये के घोटाला करने का आरोप है।
- पुलिस का कहना है कि बैंक कर्मचारियों ने दलालों के जरिए शौचालय बनाने के लिए दिए गए पैसे अपने रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कराए हैं।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार का भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, IAS राजीव कुमार को देगी अनिवार्य सेवानिवृति- बता दें कि दस दिन पहले बलदेव खंड विकास अधिकारी ने बलदेव थाने में मड़ौरा गांव के प्रधान और सचिव द्वारा बैंक से फर्जी तरीके से 12 लाख रुपये निकालने की शिकायत दर्ज करवाई थी।
- मामले में कार्यवाही के बाद सात लोगों को गिरफतार किया गया है और बाकी तीन और आरोपियों की तलाश जारी है।