
कांग्रेस नेता धर्मवीर धामी का निधन, दो दिन पहले पीजीआइ से लौटकर घर में मनाया था जन्मदिन
- कांग्रेस के बरिष्ठ नेता धर्मवीर धामी के सोमवार को आकस्मिक निधन से पूरे प्रदेश में शोक का माहौल है।
- 23 नवंबर को उन्होंने अपने निवास स्थान पर अपना 70 वां जन्मदिन मनाया और जन्मदिन के दो दिन बाद ही इस सांसारिक यात्रा को पूरी कर गए।
- वे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खासमखास नेताओं में रहे लेकिन एक बार आजाद उम्मीदवार व एक बार बहुजन समाज पार्टी से भी चुनाव लड़ा था।
- वर्तमान में वे कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं मंडी लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी भी थे।
- वीरभद्र सरकार में पथ परिवहन निगम के निदेशक पद पर रहे।

