Get Premium
मुंबई लौटे NCP के 3 लापता विधायक, नवाब मलिक बोले- बचे हुए 1 MLA से भी हम संपर्क में
- महाराष्ट्र में सत्ता के लिए चल रहे उठापटक के बीच आज का दिन बेहद अहम है.
- एनसीपी के पांच लापता विधायकों में से तीन विधायक अनिल पाटिल, दौलतसदरोड् और नितिन पवार दिल्ली से मुंबई आ रहे हैं.
- इन तीनों को वापस लाने में अहम भूमिका शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के बेहद करीबी मिलिंद नारवेकर, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी के विधायक जितेंद्र अव्हाड की है.
- एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने कहा है कि अब अजित पवार खेमें में सिर्फ एक विधायक बचा है, उससे भी हम संपर्क में हैं.
यह भी पढ़ें
: विधानसभा चुनाव: झारखंड में पीएम की रैली आज- उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी हो सके अजित पवार भी अपनी गलती सुधार ले.