
लोकसभा में कल पेश होगा SPG संशोधन विधेयक, जानें- क्या होंगे बदलाव
- मोदी सरकार सोमवार को ‘विशेष सुरक्षा समूह अधिनियम’ (एसपीजी एक्ट) संशोधन विधेयक को लोकसभा में पेश करेगी.
 - इसमें किसी भी पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार को एसपीजी की सुरक्षा के दायरे से बाहर रखने का प्रस्ताव किया गया है.
 - संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि सोमवार को एसपीजी एक्ट में संशोधन के लिए विधेयक लाया जाएगा.
 - प्रतिष्ठित एसपीजी कमांडो देश के प्रधानमंत्री, उनके परिजनों, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा का जिम्मा संभालते हैं.
 
- प्रस्तावित विधेयक में पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिवार के सदस्यों को एसपीजी सुरक्षा के दायरे से बाहर रखने का प्रस्ताव किया गया है.
 


 
 


























































