
नहीं माने अजित पवार, PM मोदी से कहा- स्थिर सरकार देंगे
- शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर बड़ा दांव चल दिया है. अब अजित पवार के पास महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की कुर्सी है.
 - हालांकि, उन्हें एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की ओर से मनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन अजित उनके साथ कोई समझौता करने को तैयार ही नहीं हैं.
 - डेप्युटी सीएम बनने पर अजित पवार ने बीजेपी नेताओं को ट्वीट करते हुए धन्यवाद भी कहा है.
 - अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देते हुए कहा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बहुत-बहुत धन्यवाद.
 
- हम एक स्थिर सरकार सुनिश्चित करेंगे जो कि महाराष्ट्र के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए काम करेगी.
 


 
 
 
 


























































