हर जरूरतमंद की मदद के लिए चलेगी मेरी कलम - अशोक गहलोत

  • अशोक गहलोत ने कहा कि मेरा प्रयास है कि मेरी कलम से गरीब, दलित, पिछड़े, मजदूर, किसान सहित हर जरूरतमंद की बिना किसी जाति व धर्म के भेदभाव के मदद की जा सके.
     
  • उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनहित के कार्यों में कोई कमी नहीं रखी जाएगी और हर जरूरतमंद के साथ राज्य सरकार हर समय खड़ी मिलेगी.
     
  • गहलोत शनिवार को यहां बजाज नगर स्थित राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ परिसर में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2019-20 एवं गांधी म्यूजियम के उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे.
     
  •  उन्होंने कहा कि 2 माह के अल्प समय में अच्छा म्यूजियम बनाया गया है और मुझे उम्मीद है कि इसके माध्यम से गांधीजी के विचारों को हमारी युवा पीढ़ी तक पहुंचाने में मदद मिलेगी.
     
  • गहलोत ने कहा कि युवा पीढ़ी को आज गांधीजी के विचारों को आत्मसात करने की सख्त जरूरत है. सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ ताकतें हमारी नई पीढ़ी को गुमराह करने के कुत्सित प्रयास कर रही है.

    यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में BJP-NCP सरकार पर कांग्रेस के मंत्री की भड़ास, कहा- खतरे में लोकतंत्र