Get Premium
महाराष्ट्र: एनसीपी के एक और विधायक लापता, बेटे ने दर्ज कराई शिकायत
- महाराष्ट्र में राजनीतिक उलटफेर के बीच एनसीपी के कणवल से विधायक नितिन पवार के लापता होने की खबर सामने आई है.
- इसको लेकर पंचवटी पुलिस स्टेशन में विधायक के बेटे ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
- बैठक में जाने की बात कहकर घर से निकले नितिन पवार का फोन बंद है. नितिन को अजित पवार का समर्थक माना जाता है.
- विधायक नितिन पवार 23 को सुबह 6 बजकर 30 मिनट के लिए मुंबई रवाना हुए थे लेकिन घर नहीं लौटे.
यह भी पढ़ें
: महाराष्ट्र का 'महाभारत' SC में, आज साढ़े 11 बजे होगी सुनवाई- नितिन पावर समेत 3 विधायकों का फोन अब भी नॉट रीचेबल जा रहा है.