
कांग्रेस का आरोप- PM और गृह मंत्री ने तोड़ी मर्यादाएं
- महाराष्ट्र में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तहत एनसीपी के बागी विधायकों के सहारे भारतीय जनता पार्टी ने लगातार दूसरी बार सरकार बना ली है.
- देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में बनी इस सरकार पर विपक्ष लगातार हमला कर रही है.
- वहीं कांग्रेस ने कहा, "कानूनी विकल्प सहित सभी विकल्प खुले हैं और हम अपने विशेषज्ञों से सलाह ले रहे हैं."
- साथ ही कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर अमित शाह के हित के लिए कार्य करने का आरोप भी लगाया.
- सुरजेवाला का कहना है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने संविधान की मर्यादाएं तोड़ी हैं.
