धान खरीद को लेकर अनिल विज और दुष्यंत चौटाला आए आमने-सामने

  • भाजपा और जजपा की गढ़बंधन सरकार में हुए मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अभी एक हफ्ता भी नहीं बीता है कि सरकार के मंत्रियों के बीच मतभेद सामने आने लगे हैं.
     
  • गठबंधन सरकार में 2 नम्बर की पोजीशन के शक्तिवान मंत्री अनिल विज अब फोरम में आने लगे हैं.
     
  • पानीपत के शहरी थाने का औचक निरीक्षण कर अनिल विज ने पुलिसकर्मियों को ईमानदारी से काम करने का संदेश दे दिया जिसका असर थानों में देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ेंमानेसर घोटालाः सीबीआई की विशेष अदालत में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा हुए पेश
  • सरकार ने राइस मिलों के बाहर कड़े पहरे के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट भी तैनात कर दिए हैं.
     
  • वहीं धान खरीद मामले को लेकर उठ रहे सवालों के बाद अब सरकार ने धान का एक भी दाना राइस मिलों के बाहर निकलने और अंदर जाने पर पाबंदी लगा दी है.