Get Premium
योगी के हमशक्ल का दावा- विधानसभा चुनाव से पहले मिलेंगे अखिलेश-शिवपाल
- बता दें की, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव फिर हाथ मिला सकते हैं.
- सीएम योगी के हमशक्ल सुरेश ठाकुर ने उम्मीद जताई है कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव आगामी विधानसभा चुनावों से पहले गढ़बंधन करेंगे.
- लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी कई मौकों पर अखिलेश यादव के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हमशक्ल सुरेश ठाकुर दिखे थे.
यह भी पढ़ें: यूपी लोक सेवा आयोग के चेयरमैन और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को मिली धमकी- सुरेश ठाकुर ने कहा, "अखिलेश और शिवपाल दोनों को यूपी में 2022 के राज्य चुनावों से पहले फिर से मिलना चाहिए. यह चाचा और भतीजे के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
- वहीं सुरेश ठाकुर का कहना है कि भाजपा ने EVM में धांधली के कारण लोकसभा चुनाव जीता इसलिए पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए भविष्य में मतदान बैलट पेपर के माध्यम से होना चाहिए.