
'BJP के कुशल नेतृव ने सारे पासे उल्टे कर दिए', फडणवीस सरकार को JDU का समर्थन
- महाराष्ट्र में रातों रात हुए इस बड़े उलटफेर के बाद तमाम दलों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
- विपक्ष जहां इसे धोखा करार दे रहा है, वहीं एनडीए में शामिल दल इसका समर्थन कर रहे हैं.
- फडणवीस सरकार को रामदास अठावले की पार्टी आरपीआई के खुले समर्थन के बाद जेडीयू ने भी अपना रुख स्पष्ट कर दिया है
- जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि सिद्धान्तहीन और मौकापरस्त राजनीति की शुरुआत कांग्रेस और शिव सेना ने की थी.
- त्यागी ने एनडीए का कुनबा बढ़ने पर खुशी जताते हुए देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी है.
