संसद का पहला हफ्ता बीता, लेकिन राहुल गांधी अब तक हैं लोकसभा से गायब 
 - कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस सत्र में अब तक एक बार भी संसद नहीं आए हैं.
 
- राहुल गांधी की गैर-मौजूदगी में बीजेपी को कांग्रेस पर चुटकी लेने का एक और मौका मिल गया है. 
 
- केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के पास ना तो नीति है और ना ही नेतृत्व.
यह भी पढ़ें: हम हाईवे के निर्माण के लिए ₹4,000 करोड़ नहीं देंगे: दिल्ली सरकार- बता  दें कि, 18 नवंबर से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र का पहला हफ्ता पूरा हो गया है. लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस सत्र में अब तक एक बार भी संसद नहीं आए हैं. 
 
- अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद राहुल गांधी अब कांग्रेस पार्टी के सामान्य सांसद हैं, लेकिन उनके नाम के साथ पूर्व अध्यक्ष जुड़ा हुआ है. जाहिर है ऐसे में उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठते रहेंगे.