यूपी कांग्रेस ने पार्टी के 11 वरिष्ठ नेताओं को भेजा नोटिस

  • उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को पार्टी के 11 वरिष्ठ नेताओं को अनुशासनहीनता के चलते नोटिस जारी कर 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है।
     
  • पार्टी की ओर से जारी नोटिस में विगत दिनों में अनुशासनहीनता करने पर चौबीस घण्टे में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु जवाब मांगा गया है।
     
  • बता दें कि यह नोटिस कांग्रेस के कई मंत्रियों ओर विधायकों को भेजा गया है।
यह भी पढ़ें:  बात नहीं काम करे सरकार: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
  • नोटिस में लिखा है, “अनुशासन समिति के संज्ञान में अखबारों के जरिए आया है कि आप अनावश्यक रूप से लगातार यूपीसीसी से जुड़े अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के फैसलों का सार्वजनिक बैठकें कर विरोध करते आए हैं।” 
     
  • वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सह-प्रभारी धीरज गुर्जर का कहना है, ‘‘पार्टी में चाहे कोई कितना भी वरिष्ठ सदस्य हो, अनुशासनहीनता के मामले में उसके खिलाफ कार्रवाई जरुर होगी।''