
पंचायत कांफ्रेंस ने बैक टू विलेज अभियान को ड्रामा बताया, कहा-पहले पिछला लेखाजोखा तो बताएं
- पंचों और सरपंचों के संगठन जम्मू कश्मीर पंचायत कांफ्रेंस ने सरकार के बैक टू विलेज अभियान को ड्रामा करार देते हुए इसे न दोहराने पर जोर दिया.
- पंचायत कांफ्रेंस के चेयरमैन शफीक मीर ने कहा है कि फिर से बैक टू विलेज अभियान चलाने से पहले सरकार पिछले अभियान की उपलब्धियों का लेखा जोखा पेश करे.
- ग्रामीण विकास विभाग ग्रामीणों क्षेत्रों में श्रमिकों के बकाया 800 करोड़ जारी नहीं कर रहा है.
- बैक टू विलेज से पहले यह बकायाजात जारी किए जाएं. जम्मू कश्मीर सरकार 25 से 30 नवंबर तक बैक टू विलेज-2 अभियान आयोजित करने जा रही है.
- शफीक मीर ने कहा कि उपराज्यपाल जीसी मुमरू के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि राज्य प्रशासन पंचायती राज संस्थानों की उम्मीदों के अनुरूप काम नहीं कर रहा है.
