पूर्व CM वसुंधरा राजे भी मोदी सरकार से नहीं ले सकी थी बकाया सीएसटी की धनराशि

  • केंद्र सरकार ने वर्ष 2013-14 से ही राजस्थान का सीएसटी का बकाया भुगतान रोक रखा है.
  • पूर्व सीएम वसुंधरा राजे यह भुगतान अपनी ही मोदी सरकार से लेने में असफल रही.
  • वहीं अब गहलोत सरकार इस धनराशि को लेने का प्रयास कर रही है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने केंद्र सरकार के सामने यह मुद्दा उठाया.
  • वर्ष 2013-14 में सीएसटी का 1117.46 करोड़ रुपये , वर्ष 2014-15 का 953.39 करोड़, वर्ष 2015-16 का 1063.59 करोड़ का भुगतान करना है. 
यह भी पढ़ें:- BHU विवाद पर बोले CM अशोक गहलोत- BJP और RSS को करना चाहिए स्वागत
  • वर्ष 2016-17 का 797.76 करोड़ और अब वर्ष 2017-18 का 182.14 करोड़ रुपये सीएसटी का भुगतान केंद्र सरकार को करना है.
     

More videos

See All