Get Premium
अब अपने चहिते कर्मचारियों का तबादला करा सकते हैं मंत्री
- हरियाणा में मंत्रियों को क्लास-2 से लेकर क्लास-4 तक के कर्मचारियों के तबादले का अधिकार दिया गया है।
- गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से बैठक आयोजित कर इस मामले पर दिशा- निर्देश दिए गए हैं।
- सूत्रों की मानें तो एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक मंत्री अपनी इच्छा के अनुसार अपने चहेते कर्मचारियों के तबादले कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: भाजपा आज गुड़गाँव में करेगी समीक्षा बैठक, जानेगी असंतुष्टित जीत की वजह- लेकिन इसके लिए एक शर्त भी रखी गई है । वह यह की अधिकारी केवल उन्हीं सीटों पर तबादला करा सकेंगे जहां पद खाली है।
- वहीं सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सोमवार तक सभी खाली पदों की सूची मंत्रियों को सौंप दें ताकि वे तबादले की सिफारिश करते वक्त यह पता कर सकें कि वहां पद खाली है या नहीं।