शहीद स्मारक बचाने को राज्य आंदोलनकारियों ने किया तहसील पर प्रदर्शन
- उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर ऋषिकेश क्षेत्र में अतिक्रमण चिह्नित किया।
- उत्तराखंड शहीद स्मारक समिति ने गलत चिह्निीकरण का आरोप लगाते हुए तहसील में प्रदर्शन किया।
- वेद प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में कई लोग ने लोनिवि एनएच डोईवाला डिवीजन पर अतिक्रमण के नाम पर गलत चिह्निीकरण का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें: साध्वी उमा भारती ने कहा मंदिर के लिए वह अपनी जान देने को भी हैं तैयार- उन्होंने स्मारक धवस्तीकरण की कार्रवाई रोकने की मांग की।
- 21 वर्ष पूर्व 42 शहीद राज्य आंदोलनकारी की स्मृति में एक भव्य स्मारक बनाया गया था ।