
NRC पर जीतनराम मांझी ने भाजपा को घेरा, जदयू पर भी किया हमला
- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह देश के गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद एनआरसी के मुद्दे पर देशभर में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है.
- बिहार की जदयू एवं कई अन्य पार्टियों ने देशभर में एनआरसी लागू करने का विरोध किया है.
- इसी कड़ी में पूर्व सीएम सह हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा सेक्यूलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने एनआरसी के मुद्दे पर भाजपा और जदयू दोनों पर निशाना साधा है.
- मांझी ने कहा कि एनआरसी भाजपा का राजनीतिक एजेंडा है. इसके तहत वह देश के करोड़ों एससी, एसटी और अल्पसंख्यक मुसलमानों को भगोड़ा घोषित करना चाहती है.
- भाजपा एनआरसी के तहत दबाव बनाकर इन लोगों को अपना वोटर बनाना चाहती है. भाजपा की इस सोच का हमारी पार्टी शुरू से विरोध कर रही है.
