केंद्र सरकार केसर क्रांति से बदलेगी कश्मीरियों की किस्मत, बनाई विशेष रणनीति

  • केंद्र सरकार केसर क्रांति के बूते कश्मीर के किसानों की किस्मत बदलने में जुटी है.
  • साथ ही सैफरॉन मिशन के बूते अगले कुछ वर्षों में केसर का उत्पादन दोगुना करने का लक्ष्य है.
  • इस बार मौसम की वजह से केसर की फसल को बहुत नुकसान पहुंचा है.
  • आतंकवाद प्रभावित इस क्षेत्र में केंद्र सरकार केसर के बूते किसानों का बेहतर भविष्य बनाने में जुटी है.
Also ReadYashwant Sinha Announces Plan To Visit Kashmir This Month
  • प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद स्पाइसेज बोर्ड ने जम्मू कश्मीर सरकार के साथ मिलकर केसर निर्यात एवं विकास एजेंसी का गठन किया और राज्य का बागवानी विभाग भी सक्रिय हुआ.

More videos

See All